रविवार को करीब सवा पांच बजे कस्बा टटीरी निवासी आकाश के मुताबिक टटीरी-सूरजपुर महनवा मार्ग पर कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बचा। वहीं चालक कैंटर को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। लोगों ने बताया कि कार चालक के जाने के बाद आरोपित चालक आया और कैंटर को लेकर चला गया। उसके बाद आवागमन चालू हुआ।