साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने गुरुवार करीब 3:30 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ। जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा APK फाइल के माध्यम से फोन हैक कर अनंत कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी बेलहरा थाना मोहम्मद पुर खाला के साथ 1,44,844/- रूपये का फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया।