कैराना कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा बेल्टों से मारपीट की जा रही थी। इस मामले पर एसपी रामसेवक गौतम ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बुधवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।