खेरन का पाड़ा गांव में तालाब की पाल टूटने पर हुवे नुकसान को लेकर गांव खेरन का पाडा गांव मे भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी पहुँचे। और ग्रामीणों से रूबरू हुवे। बुधवार दोपहर 1बजे मिली जानकारी अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष गायरी ने इस मामले मे संबंधित अधिकारियों एवं प्रशासन से चर्चा कर जल्द ही नुकसान का जायजा लेकर किसानों के हित मे रिपोर्ट पेश करने की बात कही हे।