सैंपऊ उपखंड के फतेह सिंह का अड्डा गांव में सोमवार को एक मकान की पक्की दीवार धराशाई हो गई। ऐसे में गनीमत रही कि घर का कोई सदस्य पास में मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दीवार ढहने से आवाज सुन परिजनों सहित आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। ऐसे में पीड़ित सोहन सिंह चौहान का काफी तादात में नुकसान हो गया है। पीड़ित सहित लोगों ने प्रशासन से दीवार गिरने