आरोन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग में आरोन राघोगढ़ रोड के कृषि विज्ञान केंद्र के पास 3 गांजा तस्करों को पकड़ा है। 11 जून को थाना प्रभारी ऋतुराज कुशवाहा ने कहा, 10, 11 जून रात में एक महिला दो व्यक्ति वाहन चेकिंग में पकड़े गए। 6 किलो गांजा, दो मोबाइल एवं तस्करी में प्रयुक्त बाइक जप्त की है उड़ीसा से गंजा लाकर भोगीपुरा राजस्थान बॉर्डर पर देने जा रहे थे।