वन्यजीव हाथी, बंदर व जंगली सूअरों के उत्पात से त्रस्त किसानों व ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय जैतहरी में जोरदार प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आमसभा में वक्ताओं ने सरकार पर किसान विरोधी कानून, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए चेताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 20 सितंबर को पड़रिया व धनगवा मार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा।