रोहट के भाकरी वाला गांव में एक लग्जरी कर में तेज गति से एक व्यक्ति के टक्कर मार दी इस घटना के बाद कार अरटीया गांव में भी जमकर आतंक मचाने के साथ विद्युत पोल के टक्कर मार दी इस घटना को देखकर ग्रामीण भी सहम गए घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची लेकिन इससे पहले कर वहां से फरार हो गई थी इस घटना का ग्रामीणों ने विरोध भी जताया