बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा के पास रविवार की सुबह 10 बजे आलू लदा मालवाहक ट्रक अंनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। घटना ड्राइवर खलासी मामलू रूप से घायल हो गया।वही घटना के बाद आलू रोड में बिखर गई। घटना के संबंध में बताया जाता है।बताया जाता है कि ट्रक बंगाल से आलू लेकर बिहार जा रहा था कि इसी दौरान उक्त स्थल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।