दिवाली त्योहार पर विशेष अभियान के तहत सोमवार को शिकायत के आधार पर महादेव दूध डेयरी अटरू का निरीक्षण किया गया जहां से दूध मावा एवं दही के सैंपल लिए गए। कृषि उपज मंडी अटरू में संचालित किसान कलेवा योजना में बनाए जा रहे भोजन का निरीक्षण कर आटा व मसाले धनिया पाउडर हल्दी पाउडर और तेल का सैंपल लिया गया।