जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रूपये लेने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तरथाना पुलिस को सफलता मिली है। प्रार्थी हरिनंदन सिंह वार्ड लालबाग जगदलपुर ने दिनांक 18 अगस्त को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन दिया की इसका मुलाकात बोरपदर के बैधनाथ ठाकुर से होने से पुछताछ में पता चला कि बयागुडा टोल टेक्स नाका के पास तीन एकड नजूल जमीन है, जिसे बयागुड़ा का दिलीप सावरा