वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने रेप, किडनैपिंग, एक्सटॉर्शन, रोबरी, स्नेचिंग और दिल्ली आउट के मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान महावीर के रूप में हुई है, यह रघुबीर नगर इलाके का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है, इसके खिलाफ ख्याला थाने में कई मामले दर्ज हैं।