उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत रख्यावल के काली मंगरी क्षेत्र निवासी मोहनलाल पुत्र माना राम डांगी की वर्षों पुरानी विरासत संबंधी समस्या का समाधान मंगलवार शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत लगे प्रशासनिक शिविर में हो गया। मोहनलाल ने बताया कि उनके दादा उदाजी पुत्र वाला डांगी का निधन 1 जनवरी 1990 को हो गया था।