फौजी पति द्वारा मौत के घाट उतारने वाली बैरियां की 24 वर्षीय अंशिका ने अपनी जिंदगी के करीब तीन सालों में प्यार, शादी, तलाक और फिर दोबारा शादी के उतार-चढ़ाव देखे। शादी के बाद प्रवेश अंशिका को घर नहीं ले गया, जिसके बाद प्लान के तहत मर्डर कर दिया। इसकी पुष्टि शुक्रवार शाम 6 बजे एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने की।