अहरौरा में जरगो जलाशय के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इससे ग्रामीणों को राहत मिल गई है। हालांकि अभी भी गड़ई नदी के ऊपर बने पुल से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। रास्ते से आवागमन बंद है। बांध में अब पानी धीमी गति से आ रही है। बांध से छोड़े गए पानी से आई बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने रविवार को निरीक्षण किया था, उन्होंने गेट बंद करने का निर्देश दिया था।