निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोनियन पुरवा गांव में आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। छोटे लाल का 10 वर्षीय पुत्र जैनेन्द्र मवेशियों के लिए चारा लेने घर से गया था। इसी दौरान रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नदी के उफनाते बाढ़ के पानी में जा गिरा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।