शहर के हाउसिंग बोर्ड में शनिवार रात 9 बजे निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान मजदूर को हाथ पर लगा करंट, जिसके बाद निजी वाहन से उपचार के लिए शनिवार रात 10 बजे एमजी अस्पताल में लेकर आए। साथ में आए काम करने वालों ने बताया कि जगदीश निवासी अलवर हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।