मंगलवार चार बजे मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को तपोवन स्थित वैलडिंग की दुकान में दुकान स्वामी गजेंद्र द्वारा कोतवाली ज्योतिर्मठ मे तहरीर देकर रात्रि में दुकान से कटिंग मशीन,हेड ग्राइंडर,वेलडिंग मशीन सहित तीस हजार के सामान की चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।पुलिस द्वारा मामले में तपोवन निवासी गणेश से पूछताछ की गई तो पता चला कि स्कूल में हुई चोरी मे भी लिप्त था