छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कर्मचारियों ने अपनी लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर आंदोलन को तेज कर दिया है। शुक्रवार 12 बजे से को कर्मचारियों ने काम ठप करने के बाद प्रशासनिक भवन के जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन, पदोन्नति, नियुक्ति और सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान नहीं किया गया।