कोतवाली अलीगंज में मुंबई से आये जांच अधिकारी अजय कुमार पुत्र जगनिवास सिंह नें थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कस्बा अलीगंज में कुछ दुकानदार नकली महिन्द्रा के पार्टस बेच रहे हैं जिस पर गुप्त रुप से चैक करने पर कुछ दुकानदार नकली महिन्द्रा पार्टस बेचते मिले।अलीगंज पुलिस ने सोमवार की शाम 5जानकारी दी है।