मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा के प्रयासों से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बड़े प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों की लापरवाही पर संज्ञान लिया है। प्राधिकरण ने सभी मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश जारी कर समुचित अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।