दौसा में 5 दिवसीय दीपावली का त्योहार वैसे तो धनतेरस से ही शुरू हो गया था ।लेकिन छोटी दीपावली पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। बुधवार को सुबह से ही लोगों ने दीपावली के अवसर पर गहने कपड़े जूते मिठाइयां व अन्य सामान खरीदे।वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदे और साथ ही हाथों में मेहंदी लगाई गई।बाजारों , निजी भवन व सरकारी भवनों पर लाइटिंग की सजावट की गई।