थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकरा स्थित राठ–पनवाड़ी रोड पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया और तत्काल 112 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल भेजा।