बाटोदा कस्बे के समीप मोरल नदी की रपट पर रीड कोर द्वारा आज सफाई अभियान जारी चलाया गया। जिसमें बाटोदा में मोरल नदी की रपट पर भारी बारिश कारण जमा कीचड़ व कचरे को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया। ताकि जिला मुख्यालय से करीब 20 दिन से बंद आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके। और आसपास के गांवों में ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।