रजौली में उत्पाद विभाग में शनिवार को रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित जांच चौकी पर एक बड़ी सफलता हासिल की ,जांच के दौरान एक यात्री बस से 102 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद किया। शराब को बड़े ही चतुराई से साड़ियों के बंडल के बीच छुपा कर कोलकाता से बिहार लाया जा रहा था ।सूचना 5 बजे प्राप्त ।