पताही बागमती नदी के संगम घाट देवापुर डाक बम मेला में आए कांवरियों एवं श्रद्धालुओ से अवैध रूप से वसूली करने वालो को चिन्हित कर करवाई करने का पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने सोमवार को बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम एवं स्टैटिक सभी दंडाधिकारीयों को निर्देश दिया है।