कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में बीती रात को भूस्खलन हुआ था। उसके बाद मलबे में दो लोग दबे हुए है। रात को भूस्खलन में बाल बाल बचे कश्मीर निवासी फरीद खान ने रात के भयानक मंज़र को आज बुधवार को सुबह 8 बजे बयान किया। और जिला प्रसाशन और सरकार से कश्मीरी लोगो को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग उठाई।