निगोहां थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम मस्तीपुर निवासी अनिल द्विवेदी के बैंक खाते से 18 लाख रुपये कट गए थे। पीड़ित ने तुरंत थाना निगोहां में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मामला साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराया और तकनीकी कार्रवाई शुरू की।