पटोरी स्थित पीटीईसी में सोमवार से शुरू हुआ पांच दिवसीय आवासीय 'नव उदय' प्रशिक्षण कार्यक्रम। इसमें शिक्षण गुणवत्ता, विद्यालय प्रबंधन और नेतृत्व विकास पर फोकस किया जा रहा है। इंतखाब अपने सहयोगियों संजीव जायसवाल और अमरनाथ दास के साथ प्रशिक्षण देंगे। एससीईआरटी से मिली ट्रेनिंग को बेहद उपयोगी बताते हुए इंतखाब ने कहा, इसका लाभ अब जिले को मिलेगा।