डीएम नितिका खंडेलवाल ने रविवार 5:40 बजे टिहरी में बताया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद क्षेत्रांतर्गत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। छात्रों की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है।