कोंडागांव जिले में गणेश चतुर्थी के समापन अवसर पर आज शनिवार शाम 6 बजे से श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम और भक्तिभाव के साथ अपने प्रिय गणपति बप्पा को विदाई दी। नगर के प्रमुख नदी घाटों—खड़कघाट और जोंदरापदर डेम में शाम होते ही गणेश विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गणेश प्रतिमाओं को फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नाच-गाने के साथ विसर्जन के लिए लाया गया.