क्षेत्र में बाढ़ से हाहाकार मची है।चंबलनदी में कोटा बैराज से छोड़े गए अंधाधुंध पानी से हालात बिगड़ गए,गुरुवार दोपहर 2बजे से एसडीएम के निर्देशन में सैंक्चुरी विभाग ने बाढ़ राहत अभियान तेज़ कर दिया।लोगों को घरों से सामान सहित सुरक्षित स्थान पर निकाला जा रहा है। कई गांव जलमग्न हो गए लोगों के घरों में पानी भर गया है।जिससे उनका अनाज भूषा बर्बाद होने की कगार पर है।