हजारीबाग में 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर तंजीम उल्मा-ए-अहले सुन्नत ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। लगभग 130 जुलूस शामिल हुए। शहरभर में नारे तकबीर और नारे रिसालत गूंजे। मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए।