वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल टुकुड़ाड के ग्राम टुकुडांड भेलवा पारा में 02 हाथी विचरण कर टुकुडांड, मसगा के मध्य जंगल कक्ष क्र0 - P - 64 में प्रवेश कर विचरण कर रहे हैं। इस दौरान वन कर्मचारियों के द्वारा प्रचार - प्रसार कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा हैं। टुकुडांड से मसगा, टुकुडांड से सिलफिली रास्तों में आवागमन करने वाले सावधान एवम सतर्क रहे।