मंगलवार को सागर जिले के राहतगढ़ व्लाक के हरवंश पूरा गांव के निवासियों ने एक ज्ञापन राहतगढ़ अनुभाग के एसडीओपी पुलिस और राहतगढ़ तहसीलदार को सौपा है,,ज्ञापन दोपहर 2 बजे सौपा गया,,जिसमें बताया गया कि ग्राम हरवंश पूरा के निवासी शराब विक्रेताओं और शराबियों से काफी परेशान है,,छात्र छात्राएं स्कूल जाने में इन शराबियों की अश्लील गालियां सुननी पड़ती है।