गुरुग्राम के मानेसर में फ्लाईओवर के नीचे नग्न हालत में मिली युगांडा की महिला की मौत के मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन सोमवार को पुलिस ने इस मामले में एक टैंपो ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि नसीमा मदीना नाम की महिला की मौत टैंपो की टक्कर से हुई थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही साफ होगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या थी।