दादाहु में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराने के चलते स्थानीय लोगों ने आज आक्रोश प्रदर्शन किया है । मामला उस समय गरमाया जब ददाहू अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण प्रबंधन ने यहा भर्ती रोगियों को छुट्टी कर घर भेजने का निर्णय लिया। जिसके चलते यहां भर्ती रोगियों के परिजनों ने अपना रोष जाहिर करते हुए ददाहू से नाहन ओर संगड़ाह को जाने वाले मार्ग पर चका जाम कर दिया।