सीआईए फतेहाबाद की टीम ने एक आरोपी को 10.01 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरु के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सीआईए फतेहाबाद प्रभारी वेदपाल ने बताया कि एएसआई मनीष के नेतृत्व में अपराध रोकथाम पुलिस टीम गश्त के दौरान क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर ने सूचना दी।