जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋण के बीमा होने के बावजूद आश्रितों को परेशान करने वाले कैनफिन होम्स लिमिटेड पर कड़ा ऐक्शन लिया है। बैंक प्रबंधक की 22 लाख की आरसी काटने के बाद अब बैंक की संपत्ति कुर्क कर ली गई है, जिसकी नीलामी 23 अगस्त को की जाएगी। यह कार्रवाई उस विधवा महिला की फरियाद पर की गई है, जिसे बैंक और इंश्योरेंस कंपनी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।