जिला बिलासपुर के अंतर्गत हाई स्कूल मंगरोट में मिड-डे-मील हैल्पर की नियुक्ति को लेकर उपजा विवाद नहीं थम रहा है। इस नियुक्ति को लेकर स्कूल में जमकर हंगामा हुआ है। इस मसले को लेकर एक पक्ष की ओर से शिकायत जिला प्रशासन से भी की है। शिकायत के बाद इस मसले को लेकर जांच जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री हैल्पलाईन नंबर-1100 पर भी इसकी शिकायत की गई है।