पलवल में शिया होटल की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई की आरोपी कुंडल गांव का रविंद्र और भोला होटल फ्लाईओवर के पास नहीं अनाज मंडी के गेट पर मौजूद था पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और जब से देसी कट्टा निकाल लिया पुलिस ने रोकने को कहा लेकिन आरोपी ने टीम पर फाय