बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के लेखा शाखा के कमरे में शनिवार सुबह 9बजे अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके कारण पूरे कमरे में धुआं ही धुआं भर गया।घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।