सतना में बुधवार की दोपहर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो गई, जिला मुख्यालय में महज एक घंटे की तेज बारिश से 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है,वही बारिश से बस स्टेंड सहित कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया है,शहर की सड़के जलमग्न हो गई है जिससे सड़क पर आने जाने वालों की राह भी कठिन हो गई है।बारिश से लोगों को गर्मी से राहत कम खासी दिक्कत हुई।