बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर खोंनसरा से पेंड्रारोड स्टेशन के बीच भनवारटंक टनल के पास का है, पहाड़ी से डाउन रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गिरा और काफी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक में आ जाने के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह मिट्टी से ढक गया टनल के पास मौजूद रेलवे चौकीदारों ने मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जिसके बाद इस ट्रैक पर यातायात को रोकते हुए रेलवे मजदूरों।