शुजालपुर दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर भगवान 1008 श्री नेमिनाथ जी की शोभायात्रा श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर शुजालपुर सिटी से निकाली गई। मंदिर जी मे वासूपूज्य भगवान का निर्वाण महोत्सव भी मनाया गया। जिसमे निर्वाण लाडु चढाया गया। वासूपूज्य भगवान का लाडु चढाने का सौभाग्य अतुल कुमार राजकुमार जैन सिरमौर परिवार को प्राप्त हुआ।