सीएमएस प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है यहां पढ़ाई करने आए मासूम बच्चों से टेबल कुर्सी साफ करवाई जा रही है दरअसल हाल ही में स्कूल परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया था पानी उतरने के बाद डेस्क बेंच और कुर्सियां गंदी हो गई लेकिन उनकी सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाने के बजाय हेड मास्टर रेखा देवी ने मासूम स्कूली बच्चों को ही झो