गुना में कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा है। 22 जून को टीआई CPS चौहान ने बताया, 21 जून रात में सूचना पर सकतपुर रोड से तस्कर सौरभ चौहान निवासी कुमरोया थाना मायापुर जिला शिवपुरी को पकड़ा है। ₹54 हजार का 4.50 किलोग्राम गांजा और बाइक जप्त की है झांसी जिला निवासी विवेक उर्फ दीपू यादव ने गांजा उपलब्ध कराया। दोनों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।