शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे लवानिवासी बद्री लाल पालीवाल अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए पोकरण के जिला अस्पताल आए थे । ओपीडी काउंटर के बाहर पर्ची लेने के लिए खड़े थे तभी पास ही में खड़े कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग की जेब में रखा पर्स लेकर मौके से फरार हो गए । बद्री लाल पालीवाल ने बताया कि उसकी जेब में करीब ₹10000 थे और जरूरी दस्तावेज थे ।