श्योपुर। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को दोपहर 02 बजे श्योपुर सहित 16 जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशो के जिलों में संचालित जल जीवन मिशन की वर्चुअली माध्यम से समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर अर्पित वर्मा ने अवगत कराया कि, जिले में 497 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल नलों के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी।