गुप्त सूचना के आधार पर खवासपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दलबल और चौकीदार के सहयोग से खवासपुर भागड पुल के समीप छापेमारी कर 17.5 लीटर बंटी बबली फ्रूटी शराब को किया बरामद तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखकर फरार हो गया यह कार्रवाई रविवार शाम 7:00 बजे किया गया है।